दिल्ली-NCR में जारी है कड़ाके की ठंड, अगले हफ्ते बारिश का अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 09:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ का प्रकोप बरकरार है। दिल्ली में  गिरते तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। बता दें कि आज का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावनाएं जताई जा रही है तो वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

वहीं दूसरी तरफ , मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 23 और 24 जनवरी को बारिश होने की संभावना है जिसके बाद ठंड कम होने के आसारा है। बता दें कि इस समय दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बर्फीली ठंड का कहरजारी है ऐसे में दिल्ली की सड़कों पर लोग अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर रेन बसेरों में लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News