Weather Alert: दिल्ली-NCR में ठंड और प्रदूषण का कहर! शीतलहर की चेतावनी, 381 AQI ने बढ़ाई दोहरी मुसीबत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 10:48 AM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट के साथ ही जहरीली हवा का असर जारी है। राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 381 दर्ज किया गया है, जो “बेहद खराब” श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार और अक्षरधाम इलाकों में जहरीली धुंध की चादर छाई हुई है।
कहीं पर कितना AQI?
आज दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब रही। गाजीपुर में AQI 345, धौला कुआं में 365 और अक्षरधाम में 381 दर्ज किया गया। सभी इलाकों में स्थिति बेहद खराब श्रेणी में है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक मानी जाती है।
#WATCH | Delhi: Visuals around Anand Vihar this morning as a layer of toxic smog lingers in the air. CPCB (Central Pollution Control Board) claims that the AQI (Air Quality Index) around the area is 381, categorised as 'Very Poor'. pic.twitter.com/UAd3B8mYlK
— ANI (@ANI) November 18, 2025
मौसम में बदलाव
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाएं चल रही हैं। बीते दिन न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। आज अधिकतम तापमान 24–26 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। दिन के समय तापमान धीरे-धीरे गिर रहा है और रात में ठंड बढ़ रही है। कई जगह हल्का कोहरा भी देखा जा रहा है।
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 18 से 23 नवंबर तक सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्का कोहरा भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा, वायु गुणवत्ता में कोई बड़ी सुधार की संभावना नहीं है, इसलिए लोग मास्क पहनकर और बाहरी गतिविधियों में सावधानी बरतें।
