Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में ठंड और प्रदूषण का डबल झटका, बवाना में AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 04:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में ठंड के बढ़ते असर के साथ वायु प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे सुबह और रात के समय ठंड और बढ़ जाएगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई। सुबह 7 बजे दिल्ली का AQI 346 दर्ज किया गया।

एनसीआर के अन्य प्रमुख शहरों में नोएडा का AQI 336 और गाजियाबाद का AQI 302 रहा।
दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में AQI का हाल

➤ बवाना: 412 (सबसे अधिक)
➤ आनंद विहार: 379
➤ अशोक विहार: 373
➤ अलीपुर: 351
➤ चांदनी चौक: 365
➤ बुराड़ी: 389
➤ ITO: 378
➤ मुंडका: 378
➤ ओखला: 347
➤ PUSA: 348

पिछले दिनों का प्रदूषण
दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है।
➤ रविवार सुबह AQI 392 ('गंभीर')
➤ शनिवार AQI 355 ('बेहद खराब')
➤ शुक्रवार AQI 312 ('बेहद खराब')
➤ वर्तमान में GRAP (Graded Response Action Plan) का चरण 2 लागू है, जिसका उद्देश्य प्रदूषण नियंत्रित करना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

GRAP-2 के तहत उठाए गए कदम
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने बिगड़ती हवा की गुणवत्ता को देखते हुए GRAP-2 लागू कर दिया है। इसके तहत राजधानी भर में पार्किंग शुल्क को दोगुना करने का फैसला किया गया। AQI श्रेणियां
CPCB के अनुसार, AQI के स्तर इस प्रकार हैं:
➤ 0-50: अच्छा
➤ 51-100: संतोषजनक
➤ 101-200: मध्यम
➤ 201-300: खराब
➤ 301-400: बेहद खराब
➤ 401-500: गंभीर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News