दिल दहला देने वाला हादसाः हाईटेंशन तार गिरने से CNG कार में लगी आग, जिंदा जल गया युवक

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 11:39 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मांट थाना क्षेत्र में शनिवार को हाईटेंशन तार गिरने से एक सीएनजी कार में आग लग गई और वाहन में सवार युवक की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

मांट थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि गांव मांट राजा निवासी अंकित (25) अपनी कार से मांट-राया मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास अपने खेत जा रहा था तभी कार के ऊपर हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया जिससे कार में भीषण आग लग गई और अंकित की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि कार गैस चालित होने के कारण उसमें आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, मथुरा जिले के कोसीकलां क्षेत्र में एक अन्य दुर्घटना में स्कूटी सवार तीन युवक हादसे का शिकार हो गए, जिनमें से दो युवकों की मृत्यु हो गई और तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज जारी है। 

कोसीकलां पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह गोकुल निवासी तीन युवक माधव (26), कल्लू (33) और निर्मल (15) स्कूटी पर सवार होकर नंदगांव से कोसीकलां की ओर जा रहे थे तभी सुरवारी गांव के समीप उनकी स्कूटी फिसल गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान माधव व कल्लू को मृत घोषित कर दिया गया। निर्मल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News