CM योगी ने BJP सांसद रवि किशन को खुलेआम दे डाली नसीहत, ये आरोप लगा सीधी चेतावनी दी
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 12:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में बीजेपी सांसद रवि किशन को निशाने पर लिया। उन्होंने मंच से कहा कि रवि किशन ने नाले के ऊपर घर बनाया है, और अगर जांच में यह बात सही साबित हुई तो प्रशासन बिना देर किए कार्रवाई करेगा। साथ ही उन्होंने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि मशीनें अब ऐसी आ गई हैं कि बटन दबाते ही नाला साफ हो जाएगा और अतिक्रमण हट जाएगा। इस पूरे बयान के बाद सियासी गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक हलचल तेज हो गई है। आइए इस पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं।
मुख्यमंत्री योगी का मंच से बड़ा बयान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में 177 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गोरखपुर में हुए विकास की जमकर तारीफ की और जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों को चौड़ा किया गया है और किसी ने कोई विरोध नहीं किया। लेकिन इसी बीच उन्होंने अचानक रवि किशन का नाम लेते हुए अतिक्रमण का जिक्र कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा "रामगढ़ताल में रवि किशन ने नाले के ऊपर घर बनाया है। मैंने उन्हें समझाया कि नाले पर घर मत बनाओ, इससे जनता को दिक्कत होती है। जल निकासी की समस्या खड़ी हो जाती है।"
‘मशीन अच्छी आ गई है’: सीएम योगी का संकेत
सीएम योगी का बयान यहीं नहीं रुका। उन्होंने आगे कहा: "अब मशीनें अच्छी आ गई हैं, बटन दबाएंगे और नाला खुलवा देंगे। प्रशासन को सब पता है कि कहां किसने अतिक्रमण किया है।" यह बात साफ तौर पर बताती है कि मुख्यमंत्री न सिर्फ रवि किशन को चेतावनी दे रहे थे बल्कि प्रशासन को भी यह संदेश दे रहे थे कि कोई रियायत नहीं दी जाएगी, चाहे वह आम नागरिक हो या सांसद।
रवि किशन पर तंज: ‘केला खाकर फेंक देते हैं छिलका’
मुख्यमंत्री योगी ने मंच से रवि किशन पर तंज कसते हुए कहा: "ऐसा न हो कि पता चले कालीबाड़ी के बाबा और रवि किशन साथ चल रहे हैं और केला खा कर छिलका सड़क पर फेंक रहे हैं। अब सब CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है। यह हरकतें छिप नहीं सकतीं।" इस बयान से यह भी झलकता है कि सीएम साफ-साफ सांसद रवि किशन की आदतों और व्यवहार को सुधारने की सलाह दे रहे हैं।
जनता की तारीफ, लेकिन नियमों की सख्ती भी
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर की जनता की तारीफ करते हुए कहा: "जब सड़कों का चौड़ीकरण हुआ तब लोगों ने शिकायत नहीं की, भले ही उनका मकान या दुकान टूट गई हो। लोगों ने मुआवजा लिया हो या नहीं लेकिन विकास को प्राथमिकता दी।" वहीं यह भी साफ किया कि जो भी नियमों को तोड़ेगा, उसके खिलाफ एक्शन जरूर लिया जाएगा।
मामला सिर्फ रवि किशन का नहीं
इस पूरे घटनाक्रम में महत्वपूर्ण बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी का संदेश सिर्फ रवि किशन के लिए नहीं था। उनका बयान पूरे प्रदेश के लिए था, जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे वह कोई आम व्यक्ति हो या नेता।