CM प्रमोद सावंत ने IFFI 2024 में होने वाले कार्यक्रमों की शानदार सूची का किया अनावरण

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 11:14 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (भारत सरकार), राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) और गोवा सरकार द्वारा एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ़ गोवा (ESG) के माध्यम से संयुक्त रूप से आयोजित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का 55वां संस्करण 20 से 28 नवंबर 2024 तक खूबसूरत राज्य गोवा में आयोजित किया जाएगा। इस साल का महोत्सव सिनेमाई भव्यता का वादा करता है, जिसमें विविध कथाएँ, नवीन आवाज़ें और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया जाएगा। 
PunjabKesari
आज आईएफएफआई मीडिया सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा की उपाध्यक्ष डेलीला लोबो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव और एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक पृथुल कुमार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की संयुक्त सचिव वृंदा देसाई और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की पीआईबी की महानिदेशक स्मिता वत्स शर्मा तथा पीआईबी और ईएसजी के वरिष्ठ अधिकारियों ने संबोधित किया। 
PunjabKesari
इस वर्ष की नई पहलों के बारे में बताते हुए डॉ. सावंत ने बताया कि आईएफएफआई परेड के मार्ग पर ‘स्काई लैंटर्न’ प्रतियोगिता की प्रविष्टियां प्रदर्शित की जाएंगी और प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। आईएफएफआई परेड 22 नवंबर को ईएसजी कार्यालय स्थल से कला अकादमी तक आयोजित की जा रही है।
PunjabKesari
महोत्सव के दौरान 81 देशों की 180 अंतरराष्ट्रीय फिल्में दिखाई जाएंगी। महोत्सव स्थलों तक आवागमन को सुगम बनाने के लिए नि:शुल्क परिवहन सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि गोवा की फिल्मों पर विशेष खंड होगा जिसमें स्थानीय प्रतिभा और संस्कृति का जश्न मनाने वाली 14 फिल्में दिखाई जाएंगी। 

एनएफडीसी के एमडी पृथुल कुमार ने कहा कि महोत्सव में यूट्यूब के प्रभावशाली लोगों का जुड़ाव गूगल और माई गॉव प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी के माध्यम से सुनिश्चित किया गया है। फिल्म बाजार में एक ऑस्ट्रेलियाई फिल्म मंडप भी प्रदर्शित किया जाएगा। महोत्सव में फिल्म उद्योग की जानी-मानी हस्तियां जैसे विधु विनोद चोपड़ा, ए.आर. रहमान, विक्रांत मैसी, आर. माधवन, नील नितिन मुकेश, कीर्ति कुल्हारी, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह, नुसरत भरुचा, सान्या मल्होत्रा, इलियाना डिक्रूज, बोमन ईरानी, ​​​​पंकज कपूर, अपारशक्ति खुराना, मानसी पारेख, प्रतीक गांधी, सई ताम्हणकर, विष्णु मांचू, प्रभुदेवा, काजल अग्रवाल, सौरभ शुक्ला और अन्य। 

एनएफडीसी के एमडी ने बताया कि इस साल 6500 प्रतिनिधियों ने पंजीकरण कराया है, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। फिल्म प्रेमियों के लिए फिल्म महोत्सव को और अधिक सुलभ बनाने के लिए इस साल 6 और स्क्रीन तथा 45 प्रतिशत अधिक स्क्रीनिंग थिएटर उपलब्ध कराए जाएंगे। 

पृथुल कुमार ने यह भी बताया कि पत्रकारों को फिल्म उद्योग के विभिन्न पहलुओं की गहन समझ के साथ फिल्म व्यवसाय के सभी क्षेत्रों से परिचित कराने के लिए एक प्रेस टूर का आयोजन किया जाएगा। कुमार ने कहा कि आईएफएफआई 2024 युवा फिल्म निर्माताओं पर केंद्रित है और सीएमओटी खंड में पिछले साल प्राप्त 550 प्रविष्टियों की तुलना में रिकॉर्ड 1032 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं।

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की महानिदेशक पीआईबी सुश्री स्मिता वत्स शर्मा ने मीडिया के बीच इस महोत्सव की बढ़ती लोकप्रियता और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देने में इसके महत्वपूर्ण कदमों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि मीडियाकर्मियों से भारी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। कुल 840 आवेदन हैं और उनमें से 284 आवेदन गोवा से ही हैं। देश के सभी क्षेत्रों में महोत्सव की पहुंच बढ़ाने के लिए पीआईबी के क्षेत्रीय कार्यालय कोंकणी भाषा में मीडिया विज्ञप्तियों सहित संबंधित भाषाओं में मीडिया विज्ञप्तियां जारी करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News