''बिहार बन गया है Crime Capital of India'', राहुल गांधी बोले- CM नीतीश बस अपनी कुर्सी बचा रहे

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 03:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में अपराध की कई हालिया घटनाओं को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि यह प्रदेश ‘‘ क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया '' बन गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचा रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोटे के मंत्री ‘ कमीशन ' कमा रहे हैं।

'हर गली में घर , हर घर में बेचैनी... '
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस बार सिर्फ सरकार बदलने का नहीं , बिहार बचाने का चुनाव है। उन्होंने एक खबर का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि बिहार में 11 दिनों में 31 हत्याएं हुई हैं। कांग्रेस नेता ने ‘ एक्स ' पर पोस्ट किया , ‘‘ बिहार बना ‘ क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया ' - हर गली में डर , हर घर में बेचैनी। बेरोजगार युवाओं को हत्यारा बना रहा है गुंडाराज। ''

भाजपा के मंत्री कमीशन कमा रहे हैं- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आरोप लगाया , ‘‘ मुख्यमंत्री कुर्सी बचा रहे हैं , भाजपा के मंत्री कमीशन कमा रहे हैं। '' उन्होंने पुरजोर शब्दों में कहा, ‘‘ मैं फिर दोहरा रहा हूं कि इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है। ''

ये भी पढ़ें...
गलत डिलीवरी, फेक प्रोडक्ट और रिफंड में परेशानी? भारत सरकार ने शुरू की हेल्पलाइन

ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के साथ-साथ गलत डिलीवरी, नकली उत्पाद और झूठे दावों की शिकायतें भी बढ़ी हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है कि भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 1915 शुरू किया है। इस नंबर पर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज कराकर प्रभावी कार्रवाई की उम्मीद कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News