दिल्ली सरकार जल्द ही रक्तदाताओं की सूची वाला ऐप शुरू करेगी: रेखा गुप्ता

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार स्वैच्छिक रक्तदाताओं की जानकारी देने वाला एक 'ऐप' जल्द ही शुरू करेगी। गुप्ता ने आनंद विहार क्षेत्र में एक रक्तदान शिविर में यह घोषणा की। गुप्ता ने कहा, "हम जल्द ही रक्तदाता ऐप्लीकेशन शुरू करेंगे, जिसमें उन लोगों का विवरण होगा जो रक्तदान करना चाहते हैं।

PunjabKesari

इसमें उनका ब्लड ग्रुप, अंतिम बार रक्तदान कब किया, और क्या वे तीन महीने बाद दोबारा रक्तदान करने के लिए पात्र हो गए हैं या नहीं, यह सब जानकारी होगी।” उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “इस ऐप में रक्तदाताओं की संपर्क जानकारी भी होगी, ताकि ज़रूरतमंद लोग अपने निकटतम रक्तदाता से संपर्क कर सकें।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News