पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम... हर महीने पाएं 9,250 रूपए की मंथली इनकम, जानिए कैसे...
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 05:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जिंदगी को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाना हर किसी की प्राथमिकता होती है। खासकर रिटायरमेंट के बाद आर्थिक स्थिरता और नियमित आमदनी की जरूरत सबसे अधिक होती है। यदि आपकी नौकरी में पेंशन की सुविधा नहीं है, तो यह और भी ज़रूरी हो जाता है कि आप पहले से ऐसी स्कीम में निवेश करें जो सुरक्षित भी हो और निश्चित रिटर्न भी दे। ऐसे में पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme - POMIS) एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आती है।
सरकारी गारंटी वाली यह स्कीम न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि तय ब्याज दर के साथ हर महीने गारंटीड इनकम की सुविधा भी देती है। इसमें आप न्यूनतम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, जबकि अधिकतम सीमा सिंगल अकाउंट के लिए ₹9 लाख और ज्वाइंट अकाउंट के लिए ₹15 लाख रखी गई है।
स्कीम के मुख्य लाभ और नियम
- निवेश पर 7.4% सालाना ब्याज (1 अप्रैल 2023 से लागू)
- मैच्योरिटी अवधि 5 वर्ष
- निवेश की राशि पर हर महीने ब्याज के रूप में इनकम
- सिंगल और ज्वाइंट दोनों प्रकार के अकाउंट की सुविधा
- ज्वाइंट अकाउंट में सभी निवेशकों की हिस्सेदारी बराबर होनी चाहिए
- अकाउंट एक महीने बाद से मैच्योरिटी तक ब्याज देना शुरू कर देता है
- अगर ब्याज को विड्रॉ नहीं किया गया, तो उस पर अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलता
कितना मिलेगा हर महीने?
अगर कोई निवेशक सिंगल अकाउंट में अधिकतम ₹9 लाख निवेश करता है, तो उसे हर महीने लगभग ₹5,500 की इनकम होती है। वहीं, ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम ₹15 लाख निवेश करने पर यह राशि बढ़कर ₹9,250 प्रति माह हो जाती है।
अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अकाउंट खोलने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर KYC डॉक्युमेंट्स, पैन कार्ड और फॉर्म भरकर आवेदन किया जा सकता है।
बंद करने के नियम
- 1 से 3 साल के भीतर अकाउंट बंद करने पर मूलधन का 2% काटा जाएगा
- 3 से 5 साल के बीच बंद करने पर 1% की कटौती
- अकाउंट होल्डर की मृत्यु पर नॉमिनी को राशि ब्याज सहित लौटाई जाएगी
यह स्कीम किसके लिए है?
- 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति
- नाबालिग के नाम पर अभिभावक
- मानसिक रूप से असमर्थ व्यक्ति के लिए गार्जियन
- अधिकतम 3 लोगों तक का ज्वाइंट अकाउंट
POMIS एक लो-रिस्क, हाई-सेफ्टी विकल्प है, जो खासतौर से रिटायर्ड और सीमित इनकम वाले लोगों के लिए आदर्श है।