ओडिशा के सीएम बनते ही मोहन माझी ने पूरा किया चुनावी वादा, श्रद्धालुओं के लिए खुलवाए जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 11:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा के सीएम मोहन माझी ने सत्ता में आते ही अपनी वादा पूरा किया है। उन्होंने श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वारों को एक बार फिर से खोल दिया है। उन्होंने इस दौरान मंदिर में पूजा की और उनके साथ बालासोर से सांसद प्रतापचंद्र सारंगी और अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। साथ ही सरकार द्वारा मंदिर से जुड़े अहम मुद्दों की देखभाल के लिए 500 करोड़ रुपये के विशेष कोष का भी ऐलान किया गया।

<

>

प्रस्ताव मंजूरी के बाद मोहन चरण माझी ने मीडिया को कहा कि, "राज्य सरकार ने गुरुवार सुबह सभी मंत्रियों की मौजूदगी में पुरी जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार फिर से खोलने का फैसला किया है। श्रद्धालु सभी चार द्वारों से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे।" मांझी ने आगे बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कपाट बंद होने के कारण काफी परेशानी हो रही थी।

जानकारी के लिए बता दें कि पिछली सरकार ने मंदिर के चारों कपाट बंद रखे थे। श्रद्धालुओं के लिए केवल एक द्वार खुला था।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News