भाजपा की हार के बाद बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 10:58 PM (IST)

बेंगलुरुः कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार के बाद राज्यपाल थावरचंद गहलोत को अपना इस्तीफा सौंप दिया। 

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में बोम्मई ने कहा, ‘‘हम लोगों के फैसले को सम्मानपूर्वक स्वीकार करते हैं। मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘इस बार 36 फीसदी से ज्यादा वोट मिलने के बावजूद हमें कम सीटें मिली हैं। विश्लेषण किया जा रहा है, लेकिन हार तो हार है। पार्टी में हम नतीजों का विस्तृत विश्लेषण करेंगे और जहां जरूरत होगी, उसमें सुधार करेंगे।'' कर्नाटक में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने भाजपा को सत्ता से बेदखल कर शानदार जीत दर्ज की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News