उत्तरकाशी बाढ़ में 4 लोगों की मौत, कई लापता, Video में कैद हुआ बर्बादी के मंजर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 03:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बड़ा हादसा हुआ है। गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में आज बादल फटने से एक नाले में अचानक बाढ़ आ गई। नाले का पानी और मलबा इतनी तेज़ी से नीचे की ओर आया कि कई घर पूरी तरह से तबाह हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और कई लोगों के मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग लापता हो गए हैं। वहीं इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है।

राहत और बचाव कार्य शुरू

बादल फटने की खबर मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुँच गईं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, राजस्व और आर्मी की टीमें मिलकर युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि, 'धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है।'

 

 

संपर्क टूटा, अलर्ट जारी

इस हादसे के बाद गंगोत्री धाम का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट चुका है। धराली में जलस्तर बढ़ने से बाज़ार और घरों को काफी नुकसान पहुँचा है। प्रशासन ने लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। पिछले कुछ समय में इन हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News