उत्तरकाशी: बादल फटने से पल भर में सब खत्म, चारों तरफ मची चीख-पुकार, हर तरफ फैला मलबा, देखें बर्बादी की तस्वीरें और Video
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 03:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तरकाशी में बादल फटने से अचानक बाढ़ आई, कई मकान बहे उत्तरकाशी, पांच अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से ऊंचाई पर स्थित गांवों में मंगलवार को अचानक बाढ़ आ गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए या तेज पानी में बह गए। स्थानीय लोगों ने यह जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से विनाशकारी बाढ़ आ गयी।
<
Dehradun: Massive flood in the Khir Ganga river in Uttarkashi dist.
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) August 5, 2025
The debris and sludge created havoc in Tharali village. Many feared trapped. #cloudburst #Uttarakhand #उत्त्तरकाशी #Breaking pic.twitter.com/GiXrWIwU0E
>
स्थानीय निवासी राजेश पंवार ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि मलबे में 10. 12 लोग दबे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि 20 से 25 होटल और ‘होमस्टे' बह जाने की आशंका है। इलाके के गांवों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं। इलाके के वीडियो में पानी के तेज बहाव और लोगों को दहशत में चीखते-पुकारते देखा जा सकता है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।