कांवड़ यात्रा में अश्लील डांस का VIDEO वायरल, अनुराधा पौडवाल ने जताई कड़ी नाराज़गी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 10:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में बस्ती के एक कांवड़ ग्रुप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह समूह अयोध्या से जल लेकर कांवड़ यात्रा पर था। वीडियो में दिखाया गया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैक्टर पर कुछ डांसर्स अश्लील अंदाज में डांस कर रहे हैं। साथ ही कांवड़िए भी गानों पर झूमते और डांसर्स के साथ थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसे अनुचित बताया है। खासकर धार्मिक यात्रा के दौरान इस तरह का व्यवहार कई लोगों को नागवार गुजरा है। कांवड़ यात्रा एक पवित्र धार्मिक आयोजन माना जाता है और वहां अश्लीलता की जगह नहीं होनी चाहिए।
अनुराधा पौडवाल का सख्त रिएक्शन
लोकप्रिय गायिका अनुराधा पौडवाल ने इस वीडियो को देखकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये नॉनसेंस बंद करो प्लीज।' अनुराधा पौडवाल के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि धार्मिक आयोजनों में इस तरह का व्यवहार सही नहीं माना जा सकता।
ये है कावड़ का असली रूप फुल मस्ती , योगी जी के श्रद्धालु ,,क्या भोले शंकर ऐसे ही रंग मंच सजाए होते थे दरबार में ? क्या ये डांस बालाएं शंकर जी के दरबार से आई है ,,,? pic.twitter.com/BO4BpgYaHH
— TANVIR RANGREZZ (@virjust18) July 21, 2025
कांवड़ यात्रा की पवित्रता बनाये रखना जरूरी
कांवड़ यात्रा हजारों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी होती है। यह यात्रा भगवान शिव की भक्ति का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों में श्रद्धालुओं का सम्मान और सांस्कृतिक मर्यादा बनाए रखना आवश्यक होता है। सोशल मीडिया पर वायरल इस तरह के वीडियो से यात्रा की छवि प्रभावित हो सकती है।