6500 लोग विस्थापित, हजारों किसानों की फसल बर्बाद... वाराणसी में बाढ़ ने मचाया कहर
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 07:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वाराणसी में गंगा और वरुणा नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे शहर के तटवर्ती इलाकों के साथ अब रिहायशी इलाके भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। बाढ़ के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं।
72.06 मीटर पहुंचा गंगा का जलस्तर
प्रशासन के मुताबिक सोमवार तक गंगा का जलस्तर 72.06 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर ऊपर है। वहीं वरुणा नदी भी तेजी से उफान पर है, जिससे कई ग्रामीण इलाकों में पानी भर गया है।
53 गांव और 24 वार्ड प्रभावित
बाढ़ की वजह से जिले के 53 गांव और 24 शहरी वार्ड बुरी तरह प्रभावित हैं। अब तक 1443 परिवारों के करीब 6631 लोग विस्थापित हो चुके हैं, जिन्हें राहत शिविरों और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इन लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें तैनात हैं और लगातार राहत व बचाव कार्य में लगी हैं।
46 राहत शिविरों की व्यवस्था
प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए जिले में 46 राहत शिविर बनाए हैं, जहां उन्हें भोजन, पानी और चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
हजारों किसानों की फसल बर्बाद
बाढ़ की वजह से करीब 7037 किसानों की लगभग 1898 हेक्टेयर फसल जलमग्न हो गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
ये इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित
गंगा किनारे के सामनेघाट, अस्सी, नगवा, गंगोत्री विहार जैसे मोहल्लों में पानी भर चुका है। वहीं वरुणा तट के नक्की घाट, सलारपुर, कोनिया, हुकूलगंज आदि क्षेत्रों में भी हालात गंभीर हैं। पानी लोगों के घरों और गलियों तक पहुंच गया है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।
प्रशासन अलर्ट मोड में
जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत के मुताबिक और राहत सामग्री तथा टीमें भेजी जाएंगी। लोगों से अपील की गई है कि वह अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।