छत्तीसगढ़ के स्कूल में फंदे से लटका मिला तीसरी कक्षा का छात्र, हत्या या सुसाइड? पुलिस कर रही जांच

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 11:41 PM (IST)

कोंडागांवः छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल ब्लॉक के ग्राम डूमरपदर स्थित प्राथमिक शाला में छात्र की फंदे से लटका शव मिलने की खबर है। शुक्रवार को दोपहर स्कूल के मैदान पर खेल रहे बच्चों ने सबसे पहले लाश को देखा और इसकी सूचना तत्काल मृतक के परिजनों और दूसरे ग्रामीणों को दी, जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। 

जानकरी के मुताबिक, मृतक तीसरी कक्षा का छात्र है और उसके माता-पिता का भी देहांत हो चुका है जिसके बाद वह अपने नानी-नाना के घर में रहते हुए प्राथमिक स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार देर शाम वह घर से बिना बताए कही चला गया था जिसके बाद आज दोपहर स्कूल में उसकी लाश फंदे पर लटकती मिली। 

गौरतलब है कि जिस स्कूल में बच्चा पढ़ रहा था उसी के एक कमरे में फंदे से लटकती हुई उसकी लाश पाई गई है। फंदे की ऊंचाई देखकर बच्चे के परिजन और ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिस ऊंचाई पर फंदा बांधा गया है उस ऊंचाई पर तीसरी के छात्र द्वारा फंदा बांधना नामुमकिन है। इधर मामले में पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News