साम्बा में social distance का पाठ पढ़ाने के लिए अहम काम कर रही सिविल डिफेंस

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 04:46 PM (IST)

साम्बा : लाकडाऊन के पहले दिन से ही शहर में बैंकों व अन्य आश्वक समान की दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ लगातार उमड़ती रही है, लेकिन साम्बा शहर में इस भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सिविल  डिफेंस ने सराहनीय काम किया है। आलम यह है कि पिछले 50 दिन से लगातार बैंक के बाहर लम्बी लाइनों को कंट्रोल करने के लिए शहर के सिविल  डिफेंस वालंटियर्स अपना कामकाग छोडक़र समाजिक जिम्मेवारी को पूरा कर रहे हैं और लोगों को लगातार कंट्रोल करके बैंकों से पैसा निकालने में सहयोग कर रहे हैं और वहां पर social distance को बनाकर रखते हैं। साम्बा में सिविल  डिफेंस की टीमें कई चौक चौराहों पर भी पुलिस के साथ डटकर काम कर रही है। 


 साम्बा शहर में सिविल  डिफेंस के काम की चर्चा जोरों पर चल रही है और काम की सराहना भी हो रही है। लोगों का कहना है कि अगर इनके वालंटियर्स काम नहीं करते तो बैंक व दुकानों के बाहर उमडऩे वाले रश में social distance को बनाना बहुत मुशिकल हो जाता। वहीं सिविल  डिफेंस राशन डिपुओं भी लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News