लंबे इंतजार के बाद सिनेमाहॉल में फिर से देख सकेंगे मूवी, गृह मंत्रालय ने दे दी थिएटर खोलने की इजाजत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 11:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  15 अक्टूबर से देश भर में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खुलने जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गृह मंत्रालय के निर्णय के अनुसार सिनेमाघर, थिएटर और मल्टीप्लेक्स 15 अक्टूबर से खुल जाएंगे। 

PunjabKesari

जावड़ेकर ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह से सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक मानक संचालन प्रकिया (SOP) घोषित की है, जिसके तहत सिनेमा हॉल में 50 प्रतिशत लोगों को ही बैठने की अनुमति होगी। सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए वैकल्पिक सीटें खाली रखी जाएंगी। सिनेमा हॉल के अंदर फेस मास्क अनिवार्य होगा। सभी जगह टिकट की ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहित किया जाएगा। 

PunjabKesari

केंद्रीय मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 2 गज की दूरी का हमेशा ध्यान रखें, एक सीट छोड़ कर बैठें। बता दें कि स्कूल-कॉलेज खोलने की जिम्मेदारी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को ही दिया गया है। वे अपनी-अपनी सुविधा के मुताबिक स्कूल-कॉलेज फिर से खोल सकते हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News