महिला ने 6 मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या, भयावह वीडियो आया सामने
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 05:52 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है।
जानकारी के मुताबिक घटना नोएडा के थाना 113 क्षेत्र में स्थित सेक्टर 73 का है। जब आसपास के लोगों ने महिला को दीवार पर बैठा देखा तो उसे पीछे जाने के लिए शोर मचाया लेकिन महिला ने नीचे छलांग लगा दी। जिससे आसपास शोर मच गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
This is to EVERYBODY
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) January 24, 2025
SUICIDE is never a solution to any problem; no matter how much difficult the problems are.
A woman committing suicide by jumping from the sixth floor of a building in the Sarfabad, Sector 113 Noidapic.twitter.com/IVDE8RSCNX
यह भी पढ़ें: ब्यूटी पार्लर चलाती थी महिला, सजकर गई थी पुजारी के कमरे में, फिर हो गया कांड
जानकारी के मुताबिक़ जांच में सामने आया है कि महिला की ढाई साल पहले एक इंजीनियर से शादी हुई थी, जो प्रतापगढ़ का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि महिला डिप्रेशन का शिकार थी जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
यह भी पढ़ें: 16 साल की स्कूली छात्रा से दुराचार और धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
आत्महत्या रोकथाम के लिए और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर पर मदद के लिए कॉल करें-
Tele Manas (Ministry of Health) – 14416 or 1800 891 4416; NIMHANS – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; Peak Mind – 080-456 87786; Vandrevala Foundation – 9999 666 555; Arpita Suicide Prevention Helpline – 080-23655557; iCALL – 022-25521111 and 9152987821; COOJ Mental Health Foundation (COOJ) – 0832-2252525.