रिपोर्ट का दावा: Jio दे सकती है ग्राहकों को झटका, कंपनी महंगे कर सकती है रिचार्ज प्लान्स

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 06:13 PM (IST)

गैजेट डेस्क: Airtel के बाद Jio अपने ग्राहकों को झटका दे सकती है। इसे लेकर सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में इज़ाफा कर सकती है। बीते महीने ट्राई द्वारा टेलीकॉम कंपनियों को वायस कॉलिंग और SMS वाला प्लान लॉन्च करने के लिए कहा गया था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो के नए प्लान्स किसी भी समय जारी हो सकते हैं। फिलहाल, कंपनी 189 रुपये, 479 रुपये और 1899 रुपये के तीन वैल्यू प्लान्स ऑफर करती है। ये प्लान अलग-अलग वैलिडिटी के साथ आते हैं, लेकिन इसके बेनिफिट्स एक जैसे होते हैं। ये प्लान उन लोगों के लिए हैं, जो बहुत कम या बिलकुल डेटा इस्तेमाल करते हैं।

PunjabKesari

इसके साथ ही कंपनी नए प्लान्स भी पेश कर सकती है। जियो 539 रुपये का नया प्लान लॉन्च कर सकता है, जिसमें यूजर्स को 479 रुपये वाले प्लान के समान बेनिफिट्स मिलेंगे, जैसे अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और 6GB डेटा। इसके अलावा, कंपनी 1999 रुपये का दूसरा प्लान भी लाएगी, जो एक साल यानी 365 दिनों के लिए वैध होगा।

इस नए प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल 3600 SMS मिलेंगे। वहीं, मौजूदा 1899 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 2249 रुपये कर दी जाएगी। इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी, 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS मिलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News