BRICS में चीनी रिपोर्टर ने गाया हिंदी गाना, जीता भारतीयों का दिल

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 12:30 PM (IST)

नई दिल्ली/श्यामनः भारत-चीन की सीमा पर भले ही तनाव की खबरें और चीनी मीडिया कितनी भी हेकड़ी दिखाए लेकिन चीनी भारतीयों की संस्कृति और भाषा को पंसद करते हैं इसमें कोई दो राय नहीं। वहीं ब्रिक्स समिट में चाइना रेडियो की रिपोर्टर ने हिंदी में गाना गाकर यह साबित कर दिया चीनी लोग भारतीय गानों के भी दीवाने हैं। दरअसल ब्रिक्स समिट में पहुंची रोडियो रिपोर्टर तांग युआंगई से जब पूछा गया कि क्या उन्हें हिंदी आती है? तो उन्होंने जवाब दिया, 'थोड़ा-थोड़ा'। इसके बाद तांग से हिंदी गाना सुनाने के लिए कहा गया तो उन्होंने 1979 की बॉलीवुड फिल्म 'नूरी' का फेमस गाना, 'आजा रे...आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा' गाकर सुनाया।

बता दें कि चीन में बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज कई बार देखने को मिल चुका है। हाल ही में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने चीन में 1000 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कमाई की है। इसके अलावा ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली भी वहां के कई स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी चीन दौरे पर हैं और वे भी ब्रिक्स समिट में हिस्सा ले रहे हैं। रविवार को श्यामन पहुंचने पर उनका स्वागत काफी जोर-शोर से किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News