भारत से तनाव के बीच चीन ने दागी खतरनाक मिसाइल, चिंता में आई पूरी दुनिया

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 02:35 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव चरम पर है। दोनों देशों के बीच तनाव कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा है। अब इस बीच ऐसी हरकत की है जिसके कारण दुनिया चिंता में पड़ गई है। चीन ने लाइव फायर टैक्टिकल ट्रेनिंग के दौरान मिसाइल दागी है।
PunjabKesari
चीन इस दौरान इस मिसाइल को ल़ॉन्च करने की अपनी सेना को ट्रेनिंग दे रहा है। चीन की सेना (पीएलए) के 77वें ग्रुप आर्मी ने अगस्त के आखिरी में इस मिसाइल को लाॅन्च किया था। इसी ग्रुप ने साल 1962 में भारत के साथ हुए युद्ध में मुख्य भूमिका निभाई थी।
PunjabKesari
चीन की 77वीं ग्रुप आर्मी ने इस मिसाइल का परीक्षण कहां पर किया है इस बारे में पता नहीं चल पाया है। लेकिन संभावना है कि चीनी सेना की यह बटालियन हिमालय के आसपास ही कहीं तैनात किया है। चीन की इस बटालियन को पहाड़ों पर जंग करने का अनुभव है। इस बटालियन ने भारत के साथ ही जापान, कोरिया और वियतनाम से भी युद्ध लड़ा था। 
PunjabKesari
HQ-16 मिसाइल मध्यम दूरी की मिसाइल है। इस मिसाइल की रेंज 40 से 70 किलोमीटर है। यह क्रूज मिसाइल, फाइटर जेट्स, छोटी या कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों पर हमला करने में सक्षम है। ये मिसाइलें एयर डिफेंस सिस्टम में तैनात की जाती हैं। यह मिसाइल आसमान से आने वाली किसी हथियार को हमला कर देती है। 

चीन ने इस साल कोरोना वायरस की आंड में और इसका फायदा उठाकर कई बार सैन्य अभ्यास किया है। चीन ने सबसे पहले उसने 29 मार्च 2020 को सैन्य अभ्यास किया था। इसकी पूरी दुनिया ने निंदा की थी। इसके बाद उसकी नौसेना ने 11 अप्रैल को अभ्यास किया जिसके कारण पड़ोसी देशों की चिंता बढ़ गई। उन्होंने अपनी सीमाओं की चौकसी बढ़ा दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News