सैटेलाइट तस्वीरों में पकड़ी गई चीन की चालबाजी, पैंगोंग झील के पास सड़क और पुल बना रहा ड्रैगन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 08:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क : लद्दाख में पैंगोंग झील से चीन की एक चालाकी सामने आई है, जहां चीन एक अवैध निर्माण कर रहा था, जिसकी सैटेलाइट से तस्वीरें सामने आई है। सैटेलाइट की इन तस्वीरों से यह भी पता चला कि चीन LAC के पास नई सड़कें, पुल और टॉवर्स बना रहा है।

ज्यादातर निर्माण कार्य उस इलाके में चल रहा है, जहां चीन ने काफी साल पहले अवैध रुप से कब्जा कर लिया था। इन फोटोज में सड़के बनने के तस्वीरें साफ दिखाई दे रही है और पुल का भी हिस्सा भी दिख रहा हैं। यह निर्माण झील के दक्षिणी किनारे को रुटोग में उत्तरी किनारे से जोड़ेगा, जहां चीनी सेना तैनात रहती है। 

इस पुल से क्या फायदा

एक अनुमान के मुताबिक, इस पुल की वजह से चीनी सेना को काफी मदद होने वाली है, मान लीजिए चीन को झील के उत्तर में मौजूद खुर्नक फोर्ट से दक्षिण में मौजूद उस जगह पहुंचना है जहां 2020 में गतिरोध हुआ था, तो पहले इसमें 12 घंटे का समय लगता था, लेकिन इस पुल की वजह से अब सिर्फ चार घंटे में चीनी सेना पहुंच सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News