रक्षामंत्री के ''नमस्ते'' स्टाइल का चीन भी हुआ कायल, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 12:18 PM (IST)

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिक्किम में नाथूला सीमा चौकी की अपनी पहली यात्रा के दौरान चीनी सैनिकों से कुछ देर बातचीत की और वह उन सैनिकों को नमस्ते बोलना सिखाते भी देखी गईं। चीनी सैनिकों के साथ उनकी हुई बातचीत के दो छोटे वीडियो रक्षा मंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए हैं। पहले वीडियो में वह नमस्ते के साथ चीनी सैनिकों का अभिवादन कर रही हैं जबकि दूसरे वीडियो में रक्षा मंत्री ने चीन के लोगों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं रक्षामंत्री का नमस्ते करने का यह स्टाइल जहां चीन के सैनिकों और लोगों को बहुत भाया।
 

वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने चीन को भारतीय रंग में रंग दिया। चीन के लोगों ने भी निर्मला सीतारमण के सद्भावना पूर्ण मेल मिलाप को काफी सराहा। चीन की कई मीडिया संस्थानों ने रक्षामंत्री के इस वीडियो को शेयर किया है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने दक्षिण एशिया मामलों के जानकार किएन फेंग के हवाले से लिखा, 'इस सद्भावना पूर्ण लहजे ने 'द्विपक्षीय संबंधों के सुधारने और आपसी रिश्तों को वापस पटरी पर लाने की कड़ी में' अच्छा संदेश दिया है।'
 

अखबार ने अपने एक अन्य लेख में लिखा है, 'चीनी सैनिकों के साथ भारतीय रक्षामंत्री के इस दोस्ताना रवेयै ने उनके सीमा दौरे से पहले की जा रही उन आशंकाओं को कमजोर किया जिसमें उनके 'उग्र व्याहार' की आशंका जताई गई थी।' ट्विटर पर एक चीनी यूजर ने लिखा,'भारत की महिला रक्षामंत्री ने सीमा समस्या का सीधे सामना किया. कितनी बहादुर महिला हैं.' एक अन्य ब्लॉगर झुई झुई ने लिखा, 'मैंने इस शांतिपूर्ण दृश्य को देखकर खुश हूं।'

 

रक्षामंत्री ने ऐसे समझाया नमस्ते का अर्थ
बता दें कि रक्षामंत्री द्वारा शेयर किया गया वीडियो काफी वायरल हो गया है। वीडियो में वे एक चीनी सैनिक से सवाल करती दिख रही हैं कि क्या वह नमस्ते का अर्थ जानता है। चीनी सैनिक इस पर कुछ भ्रमित दिखाई देता है और इसका अर्थ बताने का प्रयास करते हुए वह नमस्ते कहता है।  इस मौके पर कुछ भारतीय सैनिक अपने चीनी समकक्षों की मदद करने का प्रयास करते दिखते हैं लेकिन रक्षा मंत्री उनसे कह रही हैं कि वे चीनी लोगों को खुद ही अर्थ जानने का प्रयास करने दें। कुछ देर बाद एक सैनिक मुस्कुराता हुआ कहता है, ‘‘नमस्ते का मतलब है कि आपसे मिलकर अच्छा लगा।’’   इस पर निर्मला सवाल करती हैं, ‘‘आप चीनी में इसे क्या कहेंगे?’’ चीनी सैनिकों ने इसके जवाब में कहा, ‘‘नी हाओ।’’ इसके बाद दोनों पक्षों में ठहाके लगे। इससे पहले एक चीनी सैनिक को अपने एक कमांडर का सीतारमण से परिचय कराते हुए देखा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News