children died car: कार में दम घुटने से 4 भाई-बहनों की दर्दनाक मौत, तड़प-तड़प कर निकली जान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 10:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के अमरेली जिले के रंधिया गांव में सोमवार को एक दुखद घटना में चार बच्चों की कार में घुटन से मौत हो गई। मध्यप्रदेश के टांडा क्षेत्र के ग्राम खनीअंबा के रहने वाले सोबिया और उनकी पत्नी पीरू बाई अपने पांच बच्चों के साथ काम की तलाश में गुजरात गए थे। सोमवार को दोनों काम पर चले गए, और बच्चों की जिम्मेदारी उनके बड़े बेटे जितेंद्र मछार (10) को दी। इस दौरान खेत मालिक भारत भाई कार से आए और जितेंद्र को अपने साथ ले गए, लेकिन कार में चाबी छोड़ दी। इस बीच, सोबिया के छोटे बच्चे – सुनीता (7), कार्तिक (2), सावित्री (5) और विष्णु (5) – खेलते-खेलते कार में बैठ गए। कार का लॉक लगने से बच्चे अंदर फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

बच्चों को कार में लॉक होने से बचाने के लिए महत्वपूर्ण सावधानियां

 कार में बच्चों की सुरक्षा के लिए कुछ सावधानियां और जरूरी कदम निम्नलिखित हैं:
 
खिड़की तोड़ने का निर्णय: यदि बच्चा 5-10 मिनट से अधिक समय से कार में फंसा हुआ है और दरवाजा नहीं खुल रहा है, तो तुरंत खिड़की तोड़ने पर विचार करें। गर्मियों में कार का तापमान अत्यधिक बढ़ सकता है, जो बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता है।
  
आपातकालीन सेवाओं को सूचित करें: बच्चे को बाहर निकालते समय पुलिस और एंबुलेंस को कॉल करें ताकि तुरंत चिकित्सा सुविधा मिल सके।

यह दर्दनाक घटना बच्चों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक जागरूकता का संकेत देती है। इन सावधानियों का पालन करके बच्चों को कार में फंसने जैसी अनहोनी से बचाया जा सकता है और किसी भी आपात स्थिति में उनकी जान बचाई जा सकती है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News