जैसलमेर में दर्दनाक सड़क हादसा, वन विभाग के कर्मचारी समेत 4 की मौत

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 10:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क. राजस्थान के जैसलमेर जिले में शुक्रवार रात एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें चार लोगों की जान चली गई। यह हादसा जिले के लाठी थाना क्षेत्र में हुआ, जब एक कैंपर गाड़ी और एक ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई।

इस हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई, उनके नाम राधेश्याम बिश्नोई, श्याम प्रसाद, कंवराज सिंह भादरिया और सुरेंद्र बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार, राधेश्याम बिश्नोई एक समर्पित वन्यजीव प्रेमी थे और सुरेंद्र वन विभाग में कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे।

जानकारी के मुताबिक, इन सभी लोग हिरण के अवैध शिकार की सूचना मिलने पर उस क्षेत्र में निरीक्षण के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में यह भीषण दुर्घटना हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की जांच की जा रही है। यह हादसा न सिर्फ इन चार लोगों के परिवारों के लिए बल्कि वन्यजीव संरक्षण से जुड़े सभी लोगों के लिए भी एक गहरा झटका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News