क्लास में टीचर नहीं थी, खेल-खेल में हुई लड़ाई तो 4th क्लास के स्टूडेंट्स ने सहपाठी को राउंडर कंपास से 108 बार गोदा

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 02:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चौथी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई। खेलने के दौरान हुई मामूली से विवाद के बाद चौथी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों में इतना भयंकर गुस्सा देखने को मिला कि कोई भी खौफ का जाए।

मामूली से हुए विवाद में  3 छात्रों ने स्कूल में ही अपने साथ पढ़ने वाले एक छात्र पर कंपासराउंड से करीब 108 बार हहमला कर दिया इतना ही नहीं इसके बाद भी बच्चे को लात और मुक्कों से भी जमकर पीटा। इस पूरी घटना के बाद स्कूली छात्रा गहरे सदमें में है वहीं पीड़ित छात्र ने टीचर्स को भी इस बारे में कुछ नहीं बताया। घटना एरोड्रम क्षेत्र के गरिमा विद्या विहार स्कूल की है। 

 जानकारी के मुताबिक, स्कूल में बच्चों का एक पीरियड फ्री था। इस दौरान बच्चे खेल रहे थे कि तभी दो बच्चों में झगड़ा हो गया और  फिर एक बच्चे के साथ दो और स्टूडेंट आ गए. फिर तीनों बच्चों ने मिलकर अपने साथी पर हमला कर दिया।

  24 नवंबर की दोपहर में हुए विवाद के बाद बच्चा घर पहुंचा तो उसने माता-पिता को पैर में घाव दिखाए। पूछने पर बताया कि छात्रों ने उसे पेट में लात और मुक्के भी मारे। घावों को देखकर माता-पिता शिकायत करने स्कूल पहुंचे तो छुट्टी हो गई थी।

अगले दिन अवकाश होने पर उन्होंने प्रिंसिपल से संपर्क किया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने मदद नहीं की। वहीं अब पुलिस ने जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सिर्फ शिकायत लेकर जांच कमेटी गठित की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News