UP Politics: 2027 के लिए बीजेपी ने तैयार किया 'ब्रह्मास्त्र, ब्राह्मण, गुर्जर और निषाद कार्ड पर खेल सकती है BJP

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 12:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बड़े बदलाव की आहट तेज हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर 30 दिसंबर की शाम हुई हाई-प्रोफाइल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक के बाद यह साफ हो गया है कि नए साल का आगाज मंत्रिमंडल विस्तार के साथ होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक 'खरमास' खत्म होते ही यानी मकर संक्रांति के बाद राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है।

PunjabKesari

2027 के लिए फेरबदल की संभावना

यह विस्तार केवल मंत्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन बनाने की एक बड़ी रणनीति है। वर्तमान में योगी मंत्रिमंडल में 54 सदस्य हैं, जबकि अधिकतम सीमा 60 है। ऐसे में 6 नए चेहरों को जगह मिलना लगभग तय है। इसके साथ ही कई मौजूदा मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर उनके विभागों में फेरबदल की भी प्रबल संभावना है।

इन चेहरों पर टिकी हैं सबकी नजरें

 संभावित मंत्रियों की सूची में सबसे प्रमुख नाम निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का है, जिन्हें सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इनके अलावा-

  • अशोक कटारिया: पश्चिम यूपी के कद्दावर गुर्जर नेता और संगठन के पुराने सिपाही।
  • बलदेव औलख: सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले इकलौते मंत्री, जिनका कद बढ़ाकर कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है।
  • मनोज पांडेय और पूजा पाल: समाजवादी पार्टी से आए इन बागी विधायकों को शामिल कर बीजेपी ब्राह्मण और ओबीसी समीकरणों को और मजबूत करना चाहती है।
  • साध्वी निरंजन ज्योति: निषाद समुदाय का बड़ा चेहरा और प्रखर भगवा नेता, जिन्हें महत्वपूर्ण विभाग सौंपा जा सकता है।

PunjabKesari

संगठन और सरकार में होगा तालमेल

बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की नियुक्ति के बाद संगठन की नई टीम का गठन भी इसी दौरान होने की उम्मीद है। कोर ग्रुप की बैठक में सीएम योगी के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह और RSS के वरिष्ठ प्रचारकों की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि पार्टी इस बार 'एक व्यक्ति, एक पद' के सिद्धांत और चुनावी मजबूती के बीच एक आदर्श संतुलन बनाने जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News