अमरीका पहुंचे CM शिवराज चौहान, पाक-चीन पर साधा निशाना

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2017 - 04:54 PM (IST)

वाशिंगटन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करीब एक सप्ताह की अमरीका यात्रा पर आज वाशिंगटन पहुंच गए। अपने  दौरे दौरान वह यूएस कैपिटोल में संबोधन देगे और कॉरपोरेट जगत के लोगों से मुलाकात कर उन्हें अपने राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।अधिकारियों के अनुसार, वह न्यूयॉर्क का भी दौरा करेंगे।  

वाशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क जाते समय रास्ते में वह न्यू जर्सी के अक्षरथाम मंदिर भी जाएंगे। चौहान गुरुवार को न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास में ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ की बैठक को संबोधित करेंगे। अमरीका यात्रा दौरान चौहान ने पाकिस्तान और चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भारत वैसा नहीं है, जैसा वह वर्ष 1962 में था।

उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के मुद्दे पर किसी को 'नहीं बख्शेगा'। चीन को इस बात का एहसास भी हो गया है । यही वजह है कि  डोकलाम मुद्दे पर भारतीय जवानों की दृढ़ता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत भारत के उदय कारण  चीन  को पीछे हटना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News