चीफ इमाम उमर अहमद इलियासी ने जारी किया फतवा, कहा- आतंकियों के जनाजे की नमाज नहीं पढ़ाई जाएगी

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 03:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क : 'ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन' के प्रमुख डॉ. उमर अहमद इलियासी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक बड़ा बयान देते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त फतवा जारी किया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत में मारे गए किसी भी आतंकवादी के जनाजे की नमाज कोई इमाम या काज़ी नहीं पढ़ाएगा।

आतंकियों को नहीं मिलेगी जनाजे की नमाज और कब्र की जगह

डॉ. इलियासी ने कहा कि आतंकवादी इंसान नहीं, शैतान होता है और उसकी मौत के बाद भी उसके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को भारत की ज़मीन पर कब्र के लिए भी जगह नहीं दी जानी चाहिए। उनका यह बयान पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि यह भारत की आत्मा पर हमला है।

आतंकी संगठनों को दी सख्त चेतावनी

इलियासी ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों को अपने नाम से "मोहम्मद" और "इस्लाम" जैसे पवित्र शब्द हटाने होंगे, क्योंकि ये संगठन धर्म के नाम पर आतंक फैला रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में जो लोग अपनी असली पहचान छिपाकर लव जिहाद में शामिल हैं, वे माहौल को बिगाड़ रहे हैं और इससे समाज में तनाव बढ़ता है।

पीएम मोदी के कड़े रुख की सराहना की

डॉ. इलियासी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के खिलाफ नीतियों की सराहना की। उन्होंने कहा, “मोदी जी बार-बार कह रहे हैं कि आतंकवाद का बदला लिया जाएगा। भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को खत्म किया है। अब मसूद अजहर जैसे आतंकी भी डर में जी रहे हैं और कह रहे हैं कि भारत उन्हें भी मार सकता है।”

POK और बलूचिस्तान पर भी बोले चीफ इमाम

पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) को लेकर डॉ. इलियासी ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत उसे वापस ले। उन्होंने पाकिस्तान पर बलूचिस्तान के लोगों का शोषण करने का भी आरोप लगाया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News