18 Carat Gold: लोगों ने बंद किया 24 और 22 कैरेट सोने की ज्वलैरी खरीदना...अब मार्केट में 18 कैरेट सस्ता!

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 05:44 PM (IST)

 नेशनल डेस्क: शादी-ब्याह का मौसम दरवाजे पर दस्तक दे चुका है और इसी के साथ सर्राफा बाजार में भी रौनक लौट आई है। लेकिन इस बार शादियों की खरीदारी में एक खास ट्रेंड देखने को मिल रहा है—लाइट वेट फैंसी ज्वैलरी की जोरदार मांग। इसकी वजह कोई और नहीं, बल्कि सोने की रिकॉर्ड तोड़ कीमतें हैं, जो ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ रही हैं।

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना

शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत ₹96,500 प्रति 10 ग्राम पहुंच गई, जो अब तक की सबसे ऊंची दरों में से एक है। पिछले सिर्फ एक हफ्ते में इसमें ₹4,800 प्रति 10 ग्राम का उछाल दर्ज किया गया है। बीते 11 महीनों में यह कीमत ₹22,515 प्रति 10 ग्राम तक बढ़ चुकी है, जिसने लोगों को पारंपरिक भारी ज्वैलरी से हटकर लाइट वेट विकल्प की ओर मोड़ दिया है।

18 कैरेट ज्वैलरी की धूम

18 कैरेट होलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) वाली ज्वैलरी, खासकर हार, चूड़ी, अंगूठी, मंगलसूत्र और जंजीर वाले सेट, बाजार में छाए हुए हैं। पांच लाख रुपये तक के बजट में मिलने वाले ये सेट शादी वाले घरों की पहली पसंद बन चुके हैं। ग्राहक अब सिर्फ खूबसूरत डिजाइन ही नहीं, बल्कि शुद्धता की भी गारंटी चाह रहे हैं—इसलिए ब्रांडेड और नामी शोरूम से खरीदारी करना ट्रेंड में है।

पारंपरिक आभूषणों की बिक्री भी तेज

सोने की ऊंची कीमतों का फायदा उठाने के लिए कई लोग पुराने और पारंपरिक गहने बेचकर नई लाइट वेट ज्वैलरी खरीद रहे हैं। पुराने आभूषणों की बिक्री में अचानक उछाल देखने को मिला है। शादी वाले घरों के लोग अब अपनी जर्जर या फैशन से बाहर हो चुकी ज्वैलरी को कैश कर रहे हैं।

गोल्ड बना निवेश का भरोसेमंद विकल्प

सोना केवल गहनों के लिए ही नहीं, बल्कि निवेश के रूप में भी लोगों की पसंद बना हुआ है। सरकारी अधिकारी और संपन्न वर्ग अब बिस्किट और गोल्ड ईंटों में निवेश को प्राथमिकता दे रहे हैं। बाजार में पहचान छुपाकर निवेश करने का ट्रेंड भी बढ़ रहा है।

अप्रैल में सोने की कीमतों पर नजर

तारीख 24 कैरेट (₹) 22 कैरेट (₹) 18 कैरेट (₹)
7 अप्रैल 91,700 82,000 69,500
9 अप्रैल 92,550 82,700 70,150
10 अप्रैल 93,270 83,200 70,600
11 अप्रैल 96,250 86,000 72,900
12 अप्रैल 96,500 86,400 73,250

पिछले महीनों का ट्रेंड (₹ प्रति 10 ग्राम - 24 कैरेट)

  • जून 2024: ₹72,985

  • नवंबर 2024: ₹81,400

  • जनवरी 2025: ₹81,600

  • अप्रैल 2025: ₹93,775

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News