सात फेरों में रोड़ा बना कोरोना, लॉकडाउन के चलते टली डिप्टी कलेक्टर की शादी

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 02:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस की रफ्तार को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है। कोरोना वायरस ने जिंदगी को लगभग थाम- सा दिया है, लोग घरों में बंद हैं। 

 

इस महामारी के चलते छत्तीसगढ़ के रायपुर की डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल ने अपनी शादी को टाल दिया है । दरअसल इनकी शादी  26 मार्च के दिन यानी गुरुवार को इंडियन फोरेस्ट सर्विस अफसर आयुष के साथ होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया  है।

देश में 21 दिन का लॉकडाऊन
कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर के देशों में देखने को मिल रहा है। भारत भी इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की चपेट में है। सरकार की ओर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। देश में 21 दिन का लॉकडाऊन घोषित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News