चेन्नई के इस रेस्तरां में रोबोट बोलते हैं Order please, ऐसे सर्व करते हैं खाना
punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 04:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक रेस्तरां खूब सुर्खियां बटौर रहा है। इसकी खासियत है कि यहां ग्राहकों को वेटर नहीं बल्कि रोबोट खाना परोस रहे हैं। दरअसल चेन्नई के पोरुर में पहला रोबोट रेस्टोरेंट’ खुल चुका है जहां रोबोट कस्टमर्स को आकर कह रहे हैं, 'ऑर्डर प्लीज़'।
इस खास रेस्तरां में रोबोट अंग्रेजी और तमिल में भी ऑर्डर लेंगे। यही नहीं रिसेप्शन पर भी रोबोट को ही बिठाया गया है। वह हर टेबल पर मेन्यू रखते हैं और फिर खाने का आर्डर लेने के बाद इसे किचन में भेज दिया जाता है। इन रोबोट्स को ऑपरेट करने के लिए होटल स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई है। इमरजेंसी के दौरान वह स्टाफ रोबोट्स की मदद करेंगा।
रेस्टोरेंट के जनरल मैनेजर कैलाश ने बताया कि इंडिया में इस रेस्टोरेंट के तीन ब्रांच हैं। यहां काम करने वाले रोबोट्स कस्टमर्स से बातचीत करेंगे और और टेबल नंबर के बारे में उन्हें गाइड करेंगे। इस रेस्टोरेंट में नीले और सफेद रंगों के सात रोबोट की टीम काम कर रही है। विशेष रूप से तैयार किए गए इन रोबोट्स की कीमत 5 लाख रुपए है।