DGCA का बड़ा आदेश: सभी विमानों में इंजन फ्यूल स्विच की जांच अनिवार्य, 21 जुलाई तक...

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 06:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद अब देश में हवाई सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी एयरलाइंस को सख्त निर्देश दिए हैं कि देश में उड़ान भरने वाले सभी विमानों की तकनीकी जांच अनिवार्य रूप से की जाए। यह फैसला एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद लिया गया है, जिसमें फ्यूल स्विच लॉकिंग सिस्टम में तकनीकी खामी की आशंका जताई गई है।

बोइंग 787 और 737 विमानों पर खास नजर

DGCA ने खासतौर पर एयरलाइन कंपनियों से कहा है कि वे बोइंग 787 और 737 मॉडल के विमानों के इंजन फ्यूल स्विच लॉकिंग सिस्टम की विस्तृत जांच करें। यह जांच 21 जुलाई 2025 तक हर हाल में पूरी करनी होगी। DGCA का कहना है कि यह जांच भविष्य में किसी भी तरह की दुर्घटना को रोकने के लिए आवश्यक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News