इलेक्शन रिज़ल्ट्स के बीच प्रभावित हुआ ChatGPT, सर्विस ठप होने से घंटों परेशान हुए यूजर्स

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 03:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: OpenAI केChatGPT को लेकर यूजर्स काफी परेशान हैं। इसे लेकर यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि इस प्लेटफॉर्म पर सवालों का कोई रिस्पॉन्स नहीं आ रहा है। इसका वेब वर्जन पर चैटबॉट लोड ही नहीं हो रहा है। ये दिक्कत किस वजह से है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। यूजर्स पुरानी चैट्स को भी एक्सेस नहीं हो रही।  

PunjabKesari

इलेक्शन रिजल्ट्स के बीच बहुत से यूजर्स ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे  घंटों तक सेवाएं बाधित रही, जिससे यूजर्स इसे यूज़ नहीं कर पा रहे।

PunjabKesari

DownDetector के अनुसार मानें AI चैटबॉट में दोपहर 12 बजे से दिक्कत शुरु हुई।  रिपोर्ट्स की मानें, तो 80 %से ज्यादा यूजर्स को ChatGPT एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसमें से 14% यूजर्स का कहना है कि वे इसके वेब वर्जन को एक्सेस नहीं कर पा रहे, जबकि 12% को ऐप में दिक्कत हो रही है। फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है कि यह दिक्कत क्यों आई है। ChatGPT की सर्विसेस विभिन्न प्लेटफॉर्म्स यानी वेब, Android और iOS सभी पर प्रभावित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News