चांदनी चौक में आग का तांडव, नारेबाजी के बीच क्रेन पर घंटों चढ़ी रहीं अलका लांबा

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 12:42 PM (IST)

नई दिल्ली: चांदनी चौक के मोती बाजार इलाके में सोमवार देर रात एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को सूचना दी गई और जिसके बाद लगभग 29 दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। आग में करीब 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग की वजह से करोड़ों का माल जलने की आशंका है। 

PunjabKesari
लोगों ने की अलका लांबा के खिलाफ नारेबाजी
बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का काम शुरू ही किया था कि इस बीच स्थानीय विधायक और आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा आग बुझाने के लिए लाए गए क्रेन में बैठ कर मौके का जायजा लेने लगीं। उन्हें क्रेन पर बैठा देख स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। दरअसल अलका लांबा जिस क्रेन पर चढ़ीं थीं वो उनके चढऩे के तुरंत बाद ही खराब हो गई थी। जिसकी वजह से काफी देर तक आग बुझाने का काम रुका रहा। काम रुकने की वजह से स्थानीय व्यापारियों के सब्र का बांध टूट गया। वो अलका के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News