दिल्ली में आज भी बारिश के आसार...ट्रैफिक पुलिस ने जारी की रूट एडवाइजरी

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 12:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिन में शहर में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है। IMD ने कहा कि दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। विभाग ने रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।

PunjabKesari

बारिश और जलभराव को देखते हुए यातायात पुलिस ने कहा, “यात्रियों को परेशानी से बचने के लिए शांति वन, राजघाट, जेएलएन मार्ग और बीएसजेड मार्ग के रास्ते वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी जाती है।” उसने बताया कि राजौरी गार्डन फ्लाईओवर पर एक ट्रक के खराब होने के कारण राजौरी गार्डन से पंजाबी बाग की ओर जाने वाले मार्ग पर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित रह सकता है। रेलवे पुल के नीचे जलभराव के कारण भैरो मार्ग पर भी यातायात प्रभावित हुआ।

PunjabKesari

यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, “यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।' वहीं इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भारी बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण कई हिस्सों में यातायात पर असर पड़ा था। यातायात पुलिस के मुताबिक, राजघाट से निजामुद्दीन कैरिजवे तक आईपी फ्लाईओवर के पास नाले का पानी भर जाने के कारण रिंग रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News