Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की फैन हुईं शमा मोहम्मद, पहले कहा था मोटा, अब किया सलाम

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 01:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर ली है। भारत के इस शानदार प्रदर्शन पर पीएम मोदी समेत कई सारी लोगों ने बधाइयां दी हैं। टीम इंडिया की जीत पर कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को सलाम कहा है।

PunjabKesari

क्या बोलीं शमा मोहम्मद?

शमा मोहम्मद ने एक्स पर  लिखा, ‘‘चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को बधाई!’’ उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान रोहित शर्मा को सलाम, जिन्होंने शानदार 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी। श्रेयस अय्यर और के एल राहुल ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, जिससे भारत को जीत मिली! यह एक यादगार जीत है!’’

पहले ये कहा था- 

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा पर तंज कसते हुए कहा था कि - "रोहित शर्मा  एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं! उन्हें वजन कम करने की जरूरत है।" कांग्रेसी प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने आगे ये भी कहा कि रोहित शर्मा निस्संदेह भारत के अब तक के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं।" वहीं, TMC के सांसद सौगत रॉय ने शमा का समर्थन करते हुए कहा था- "कांग्रेस नेता ने जो कहा है वह सही है...रोहित शर्मा को टीम में होना ही नहीं चाहिए।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News