शगनों की रात मातम में बदली..डोली वाली कार का हुआ इतना भयानक एक्सीडेंट कि दुल्हन समेत 5 की मौत
punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 12:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एक परिवार की शादियां की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब दुल्हन समेत 5 की मौत हो गई। जांजगीर-चांपा में शादी से लौट रही कार रास्ते में ही एक ट्रक के साथ इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बलौदा का एक परिवार शादी कर वापस शिवरी नारायण लौट रहा था। जिस कार पर दूल्हा दुल्हन और परिवार के लोग सवार थे उसकी ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में आग भी लग गई। कार में सवार चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।
वहीं मौके पर हुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दूल्हे को निकाल कर पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार रामगढ़ से अकलतरा की ओर जा रही थी। घटना मुलमुला थाना के पकरिया जंगल की है। ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
बता दें कि बलौदा निवासी शुभम सोनी और शिवरीनारायण की रहने वाली नेहा की बीती शनिवार को ही शादी हुई थी। शुभम रविवार सुबह दुल्हन की विदाई कराकर कार से अपने घर लौट रहा था कि रास्ते में मौत खड़ी दिखी।