मातम में बदली खुशियां: दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 01:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले का प्रसिद्ध मेला देखने की खुशी एक परिवार के लिए मातम में बदल गई। मेला देखकर लौट रहे एक 19 वर्षीय युवक की बाइक से तेज रफ्तार बस की टक्कर हो गई जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक को रायपुर रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक घटना माकड़ी थाना क्षेत्र के नए माकड़ी ढाबा के पास हुई। मृतक की पहचान तेलगरा निवासी विमल साहू (19 ) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि विमल अपने चाचा के घर कांकेर मेला देखने आया हुआ था। देर रात दोस्तों के साथ मेला घूमने के बाद वह दोस्त की मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था। इसी दौरान मनीष ट्रेवल्स की बस अचानक सड़क पर रुक गई। बस की तेज लाइटों से अचानक आंखें चौंधिया जाने के कारण युवक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक अनियंत्रित होकर बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक के पैर टूट गए और सिर में गंभीर चोटें आईं।       

घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल कांकेर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से पूरा गांव स्तब्ध है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News