अमेरिका में PM मोदी के स्वागत में बजा छैया-छैया गाना '', जवाब में शाहरुख बोले- अंदर ट्रेन नहीं जाने देते वरना नाचता वहां
punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 10:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बाॅलीवुड के किंग खान शाहरुख ने हाल ही में इंडस्ट्री में 31 साल पूरे कर लिए हैं और उन्होंनेइसे अपने फैंस के साथ सेलिब्रेट करने के लिए ट्विटर पर #AskSRK सेशन रका जिस दौरान एक फैन ने उनसे अमेरिका में व्हाइट हाउस में उनके हिट गाने 'छैया छैया' के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के बारे में पूछा। जिस पर जवाब में शाहरुख ने कहा कि अंदर ट्रेन नहीं जाने देते वरना नाचता वहां।
दरअसल, दक्षिण एशियाई कैपेला समूह पेन मसाला ने भारतीय धुनों का एक सेट प्रस्तुत किया। प्रस्तुत किए गए गानों में मणिरत्नम की 1998 की फिल्म 'दिल से' से शाहरुख खान का प्रतिष्ठित ट्रैक 'छैया छैया' भी था।
Wish I was there to dance to it….but they wouldn’t allow a train inside I guess??!!! https://t.co/jjsUexZXCH
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2023
सोशल मीडिया यूजर्स में से एक ने ट्वीट किया, "सर छैया छैया ने अमेरिका में मोदी जी का स्वागत किया...आप इस बारे में क्या कहना चाहते हैं?" शाहरुख ने जवाब दिया, "काश मैं इस पर नाचने के लिए वहां होता....लेकिन मुझे लगता है कि वे ट्रेन को अंदर नहीं जाने देंगे??!!!"
उनके इस कमेंट के बाद कई लोगों ने इसे बेहतरीन रिप्लाई बताया। एक फैन ने लिखा , "claver answer" दूसरे ने लिखा, "बिल्कुल सही ट्वीट पर रिप्लाई किया है सर"
Sir Chaiyya Chaiyya chants welcomed Modi Ji in US....What do you wanna say about this? #AskSRK @iamsrk https://t.co/hmnQOQ1BAo
— Sameer Wankhede Ka Asli Baap (@iamlifebista) June 25, 2023
इसके साथ ही उन्होंने 1992 की फिल्म 'दीवाना' में दिव्या भारती और ऋषि कपूर के साथ काम करने के बारे में भी बात की। जब उनसे पूछा गया कि वह फिल्म के बारे में क्या चीज़ है जो कभी नहीं भूलेंगे, तो उन्होंने कहा, "दिव्याजी और राजजी के साथ काम करना।" एक प्रशंसक ने बाइक चलाते हुए फिल्म में उनकी एंट्री के बारे में भी पूछा और उन्होंने जवाब दिया, "हेलमेट पहनना चाहिए था। वहीं अभिनय की बात करें तो शाहरुख जल्द ही 'जवान' और 'दुनकी' में नजर आएंगे।