मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे के बीच एक्शन मोड में केंद्र सरकार, वैक्सीन बनाने के लिए निकाला टेंडर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 08:33 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे के बीच केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। सरकार ने इसकी वैक्सीन के लिए तैयारी तेज कर दी हैं। सरकार इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरस्ट (EOI) लेकर आई है। ये EOI मंकीपॉक्स की वैक्सीन बनाने, उसका पता लगाने (जांच करने) वाली किट के लिए निकाला गया है।

केंद्र सरकार ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में मंकीपॉक्स वैक्सीन, डायग्नोस्टिक किट्स बनाने के लिए ये निविदा आमंत्रित की है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा, वो मंकीपॉक्स वायरस के स्ट्रेन उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। साथ ही मंकीपॉक्स रोग के खिलाफ वैक्सीन के शोध और विकास के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी मोड में संयुक्त सहयोग का आमंत्रण देता है। वो मंकीपॉक्स वायरस के विशिष्ट आइसोलेट का उपयोग करके अनुसंधान और विकास सत्यापन के साथ-साथ वैक्सीन और डायग्नोस्टिक किट निर्माण की गतिविधियों में भी सहयोग के लिए तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News