DA Arrear: केंद्र सरकार का कर्मचारियों को नए साल पर बड़ा तोहफा, 18 महीने का एरियर देने का ऐलान!
punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 12:06 PM (IST)
नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने दिवाली के मौके पर एक बड़ा ऐलान करते हुए 1 करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 53 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। अब, सरकार कर्मचारियों को नए साल पर एक और बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर सकती है। लाखों कर्मचारी जिनका 18 महीने का एरियर रुका हुआ है, उनका यह इंतजार जल्द खत्म हो सकता है।
18 महीने का एरियर कब मिलेगा?
कर्मचारियों को मिलने वाले 18 महीने के एरियर को लेकर चर्चा फिर से तेज हो गई है। कोविड-19 महामारी के दौरान आर्थिक संकट के कारण सरकार ने जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 के एरियर की किस्तों को रोक दिया था। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार नए साल से पहले ही इस एरियर का भुगतान करने की संभावना पर विचार कर रही है। कर्मचारी एसोसिएशन के अधिकारियों का मानना है कि सरकार इस साल के अंत तक एरियर को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है, हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
कोविड-19 के दौरान रुका एरियर
कोविड महामारी के दौरान दुनियाभर में आर्थिक संकट गहरा गया था, और भारत में भी सरकार ने आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों के एरियर की किस्तों को रोकने का फैसला लिया था। अब तीन साल बाद, कर्मचारियों का यह लंबित एरियर उन्हें जल्द मिलने की उम्मीद जगी है।
दिवाली पर मिला था गिफ्ट
इस साल दिवाली पर केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के DA में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिससे महंगाई भत्ते की दर 53 प्रतिशत तक पहुंच गई। इस बढ़ोतरी से 50 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनर्स को फायदा हुआ था, जो कर्मचारियों के लिए एक बड़ा तोहफा था। अब उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार अगले कुछ दिनों में 18 महीने के रुके हुए एरियर के भुगतान को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है।