CBSE 10वीं की दूसरी परीक्षा में बैठ सकेंगे सिर्फ 40% छात्र, बाकियों का क्या? जानें पूरी डिटेल्स

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 20 नवंबर को कक्षा 10वीं की नई दो-परीक्षा प्रणाली पर एक वेबिनार आयोजित किया। इस वेबिनार में देशभर के स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और बोर्ड अधिकारी जुड़े। CBSE ने स्पष्ट किया कि दोनों परीक्षाएं उसी शैक्षणिक वर्ष में होंगी और दोनों में समान शैक्षणिक मानक लागू होंगे। इसका उद्देश्य छात्रों को मुख्य परीक्षा और सुधार का अवसर देना है।

दूसरी परीक्षा केवल सुधार के लिए
CBSE ने बताया कि दूसरी परीक्षा वैकल्पिक होगी और केवल उन्हीं छात्रों के लिए होगी जो किसी विषय में अंक सुधारना चाहते हैं। दूसरी परीक्षा देने के लिए पहली परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है। बोर्ड के अनुसार, लगभग 40% छात्र ही किसी विषय में दूसरी परीक्षा में शामिल होंगे। सुधार परीक्षा केवल उन विषयों के लिए होगी जिनमें छात्र अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं। छात्र केवल उन्हीं विषयों को चुन सकते हैं जिनमें उनका एक्सटर्नल असेसमेंट 50 से अधिक अंक का हो। जिन विषयों में 50 या उससे कम अंक हैं, उन्हें सुधार परीक्षा में शामिल नहीं किया जा सकता।

LOC और समयसीमा
पहली परीक्षा के परिणाम आने के बाद CBSE दूसरी परीक्षा के लिए LOC जारी करेगा। स्कूलों को 15 दिन का समय मिलेगा कि वे छात्रों की जानकारी बोर्ड को भेजें। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि कोई अतिरिक्त समय नहीं मिलेगा। CBSE की दो-परीक्षा प्रणाली छात्रों को मुख्य परीक्षा के साथ एक सुधार का मौका देती है। इससे छात्र अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं, बिना पूरे शैक्षणिक वर्ष की संरचना बदले। दोनों परीक्षाओं में समान शैक्षणिक मानक अपनाए जाएंगे।

आंतरिक मूल्यांकन
कक्षा 10वीं का आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी से 14 फरवरी 2026 के बीच पूरा करना अनिवार्य है। स्कूलों को सभी मूल्यांकन समय पर दर्ज करने होंगे ताकि परीक्षा सही ढंग से संचालित हो और परिणाम समय पर तैयार हो सकें।

संपर्क और जानकारी
छात्र, अभिभावक और स्कूल अपनी शंकाओं के लिए CBSE से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए WhatsApp नंबर 79066 27715 और ईमेल info.exam@cbse.nic.in पर जानकारी ली जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News