2017-18 से फिर शुरु होगी CBSE बोर्ड के स्कूलों में 10वीं की बोर्ड परीक्षा

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 10:49 PM (IST)

नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक बार फिर से 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू करने का फैसला लिया है। यह 2017-18 सत्र से लागू होंगे , केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस बात की घोषणा की।
केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की 25 अक्टूबर को हुई बैठक में 10वीं में बोर्ड परीक्षा अनिवार्य करने का प्रस्ताव लाया गया था, जिसे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने स्वीकर कर लिया है।

गौरतलब है कि साल 2010 में बोर्ड परीक्षाओं को खत्म कर साल भर के आधार पर ग्रेडिंग की सुविधा शुरू की गई थी। इसके पीछे तर्क था कि ग्रेडिंग सिस्टम स्टूडेंट्स पर दबाव कम करेगा। फिलहाल ग्रेडिंग को छोड़कर किसी भी बोर्ड में 10वीं की परीक्षा वैकल्पिक नहीं है। यूपीए सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने 10वीं में बोर्ड परीक्षा को वैकल्पिक बना दिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News