CBSE Board Exams Date Sheet 2026: CBSE ने जारी की 10वीं, 12वीं की टेंटेटिव डेट शीट, 45 लाख छात्र देंगे परीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 07:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टेंटेटिव डेटशीट जारी कर दी है। इस डेटशीट के अनुसार, परीक्षाएं 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 के बीच आयोजित की जा सकती हैं। बोर्ड के अनुसार, लगभग 45 लाख छात्र-छात्राएं इन परीक्षाओं में भाग लेंगे। यह डेटशीट मुख्य परीक्षाओं (कक्षा 10 और 12), खेल छात्रों की कक्षा 12 परीक्षा, दूसरी बोर्ड परीक्षा (कक्षा 10) तथा अनुपूरक परीक्षा (कक्षा 12) के लिए जारी की गई है। परीक्षाएं न केवल भारत में, बल्कि 26 देशों में भी आयोजित होंगी।

Big Update from #CBSE
Tentative Date Sheets for Class X & XII 2026
MORE details at https://t.co/Mgv75k9CQ6 pic.twitter.com/SAqQFVoChW

— CBSE HQ (@cbseindia29) September 24, 2025

204 विषयों में परीक्षा, छात्रों को मिलेगी योजना बनाने की सुविधा

शेड्यूल के मुताबिक, इस बार करीब 45 लाख छात्र-छात्राएं 204 विषयों में परीक्षा देंगे। टेंटेटिव डेटशीट जारी करने से छात्रों को अपनी पढ़ाई की बेहतर योजना बनाने, स्कूलों को शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों को समायोजित करने तथा शिक्षकों को अपनी योजनाएं तय करने में सहायता मिलेगी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रत्येक विषय की परीक्षा के लगभग 10 दिन बाद शुरू होगा और 12 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। अंतिम तिथि-पत्रक विद्यालयों द्वारा अंतिम उम्मीदवार सूची जमा करने के बाद जारी किया जाएगा।

सीबीएसई के इस कदम से छात्रों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल है, क्योंकि पहले से ही परीक्षा शेड्यूल उपलब्ध होने से तैयारी में आसानी होगी। बोर्ड ने छात्रों से सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News