Cyclone Ditwah: इस राज्य में भारी बारिश के बीच साइक्लोन दित्वाह का असर जारी, 6 जिलों के स्कूलों में छुट्टी,

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 11:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के कई हिस्सों में साइक्लोन दित्वाह के कमजोर होकर लो-प्रेशर सिस्टम में बदल जाने के बावजूद बारिश और तूफानी हवाओं का कहर जारी है। राज्य के उत्तरी और पश्चिमी जिलों में मंगलवार रात से लगातार तेज बारिश ने निचले इलाकों में जलभराव पैदा कर दिया है और लोगों की दैनिक जीवनशैली प्रभावित हो रही है।

कई जिलों में भारी बारिश और तूफान
कल्लाकुरिची, तिरुकोइलूर, मनालुरपेट्टई और तिरुपलापंडल में लगातार बारिश और गरज-चमक के साथ तूफानी हवाओं का सामना किया जा रहा है। निचले इलाकों में जलभराव बढ़ने से आवागमन मुश्किल हो गया है। चेन्नई और आसपास के जिले-तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम-भी लगातार तीसरे दिन बारिश की चपेट में हैं। शहर की प्रमुख सड़कों और रिहायशी मोहल्लों में पानी भर गया है और यातायात प्रभावित हो रहा है।

IMD ने जारी की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को नीलगिरि, इरोड और कोयंबटूर के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनुसार, तटीय क्षेत्रों के पास सक्रिय लो-प्रेशर सिस्टम के कारण उत्तर और पश्चिम तमिलनाडु में बारिश का दौर जारी रहेगा।

स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी
भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने 6 जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया है। चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम समेत  6 जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। तचेंगलपट्टू में केवल स्कूल बंद रहेंगे, जबकि कॉलेज खुले रहेंगे। रानीपेट के अरक्कोनम और नेमिली तालुक में भी स्कूल बंद किए गए हैं। कुड्डालोर, कल्लाकुरिची और विल्लुपुरम में भी बुधवार को स्कूलों की छुट्टी रहेगी।

उत्तर और पश्चिमी जिलों में आपदा प्रबंधन टीमें सतर्क मोड में हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अनावश्यक यात्रा न करने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है। उत्तर-पूर्वी मानसून की सक्रियता और तटीय क्षेत्रों में बने लो-प्रेशर सिस्टम के कारण बारिश का दौर अभी कुछ दिन और जारी रह सकता है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम विभाग की सलाह का पालन करें और बरसात से प्रभावित इलाकों में विशेष सावधानी बरतें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News