सारदा घोटाला: ममता के करीबी राजीव कुमार को दूसरा समन जारी

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2019 - 06:18 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीआई ने सारदा घोटाले की जांच के सिलसिले में कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को दूसरा समन जारी किया गया है। इसे पहले राजीव कुमार सारदा चिटफंड मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई द्वारा सम्मन किए जाने के बावजूद  एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित नहीं हुए।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि कुमार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को एक पत्र भेजकर मामले में उसके अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है। सीआईडी के एक अधिकारी साल्ट लेक सिटी में सीबीआई कार्यालय पहुंचे और एक पत्र सौंपा। इस पत्र में कुमार ने कहा कि वह तीन दिन की छुट्टी पर हैं, इसलिए नहीं आ पाएंगे। 

PunjabKesari

क्या है मामला
बता दें कि राजीव कुमार पर सबूत मिटाने और जांच में असहयोग का आरोप लगाया है। इसी साल फरवरी महीने में राजीव कुमार जब कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त थे तब सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए पहुंची थी लेकिन वहां मौजूद कर्मियों ने सीबीआई की टीम को रोक दिया था।

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News