CBI की बड़ी कार्रवाई-लालू के 12 ठिकानों पर छापा, पत्नी और बेटे के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 01:42 PM (IST)

पटनाः सीबीआई ने होटलों के रख-रखाव के लिए निविदाएं देने में कथित अनियमितताओं के एक ताजा मामले में आज पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों के आवासों पर छापेमारी की। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बिहार के उप मुख्यमंत्री और उनके बेटे तेजस्वी यादव, आईआरसीटीसी के तत्कालीन एमडी पी के गोयल, यादव के विश्वासपात्र प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सुजाता और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

गुप्ता कॉर्पाेरेट मामलों के पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं। सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2006 में रांची और पुरी के बीएनआर होटलों के विकास, रखरखाव और संचालन के लिए निविदाओं में कथित अनियमितता पाए जाने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह निविदाएं निजी सुजाता होटेल्स को दी गई थीं। बीएनआर होटल रेलवे के हैरिटेज होटल हैं जिन्हें उसी साल (2006 में) आईआरसीटीसी ने अपने नियंत्रण में ले लिया था। उन्होंने बताया कि छापेमारी दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुडग़ांव सहित 12 स्थानों पर की गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News