चिटफंड घोटाला: CJI ने CBI से कहा-आप सबूत लाइए, कमिश्नर के खिलाफ करेंगे कड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्ली: चिटफंड घोटाले में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से रविवार को पूछताछ करने गई सीबीआई टीम के अधिकारियों को पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पैदा हुए संकट पर सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई मंगलवार को करेगा। सीबीआई की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सोमवार को इस मामले को शीर्ष अदालत में उठाते हुए इसकी सुनवाई आज ही करने का आग्रह किया था लेकिन चीप जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय खंड़पीठ ने कहा कि ऐसा इतना जरूरी नहीं है कि इस मामले की आज ही सुनवाई हो।
PunjabKesari
मेहता ने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस आयुक्त इस घोटाले से जुड़े सबूतों को नष्ट कर सकते हैं तो न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा कि वह अपने दावे के समर्थन में ऐसा कोई पुख्ता सबूत करें और यदि यह साबित हो जाता है तो कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने न्यायालय को अवगत कराया ‘‘ इस मामले में सीबीआई कोलकाता पुलिस आयुक्त की तलाश एक संदिग्ध के तौर पर कर रही है जबकि हकीकत यह है कि वह इस मामले में आरोपी नहीं है।’’
PunjabKesari खंडपीठ ने उनसे कहा कि वह राज्य सरकार की तरफ से सभी सबूतों को कल मामले की सुनवाई के दौरान पेश करें।मेहता ने कहा कि सीबीआई टीम के अधिकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें हिरासत में रखा गया और इस मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर को तुरंत आत्मसमर्पण करना चाहिए। याचिका में सीबीआई ने यह आग्रह भी किया था कि कोलकाता पुलिस प्रमुख को शारदा मामले की जांच में सहयोग करने के लिए निर्देश दिए जाएं।​​​​​​​

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News